नन्हे बाल-गोपाल के अवतार में नज़र आये लक्ष्य: कॉमेडियन भारती सिंह ने प्रभु का किया शुक्रिया अदा

नन्हे बाल-गोपाल के अवतार में नज़र आये लक्ष्य: कॉमेडियन भारती सिंह ने प्रभु का किया शुक्रिया अदा

देश में जन्माष्टमी (Janmashtami)की धूम चारों ओर है। इसी अवसर पर मशहूर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) जो की इसी साल मां बनी है। उन्होंने अपने लड्डू गोपाल यानि की अपने बेटे लक्ष्य लिंबाचिया (Lakshya Limbachiya) को कान्हा बनाया हैं। जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर भारती का शेयर किया हुआ वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा हैं। इस वीडियो में भारती ने अपने बेटे के माथे पर एक लाल और सुनहरी पट्टी बांधी है। जिसके ऊपर सिर पर एक मोर पंख लगाया गया है। साथ ही पीले रंग का धोती-कुर्ता भी पहनाया हैं, जिसमें लक्ष्य बहुत ही प्यारे लग रहे है। 

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया का एक क्यूट वीडियो (Video) अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे देखने के बाद हर कोई उनके बेटे की क्यूटनेस पर फ़िदा हो गया है और खुद को लक्ष्य की तारीफ़ करने से रोक नहीं पा रहा हैं। इस वीडियो में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) बेटे लक्ष्य को अपनी गोद में खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं लक्ष्य बाल-गोपाल बने हुए नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन (Caption) में भारती ने लिखा कि,"शुक्रिया प्रभु, हर चीज के लिए शुक्रिया"। 

वीडियो शेयर होने के कुछ ही देर में इस पर लाखों लाइक्स आ गए और कई सेलेब्रिटीज़ ने भी इस पर कमेंट किया है। सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) ने कमेंट करते हुए लिखा 'लड्डू बच्चा है ये, छोटा कान्हा इतना प्यारा है' वही डांसर धर्मेश (Dharmesh) ने ढेर सारे हार्ट इमोजीस कमेंट किये। 

महिमा शर्मा